नौबतपुर: नौबतपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौबतपुर बाजार में निकाला फ्लैग मार्च
नौबतपुर पुलिस फुलवारी 2डी एस पी दीपक कुमार और नौबतपुर थानाध्क्ष्य संजीत कुमार के संयुक्त नेतृत्व में दुर्गा पुजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निकला फ्लैग मार्च। साथ ही नौबतपुर बाजार के सभी पुजा पंडाल का निरीक्षण किया। और पूजा पंडाल के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया