माडा: ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, देवसर में बायपास मार्ग सुविधा नहीं, सुरक्षा का विकल्प है
जिले का अति व्यस्त कस्बा देवसर बीते एक दशक से दुर्घटना का केंद्र बना है किंतु इससे मुक्ति के लिए समाधान की दिशा में मात्र सड़क अतिक्रमण का नाम देकर दोस्त व्यापारियों के ऊपर शासन प्रशासन लगा रही, चंद दिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन व्यस्त रहकर और जनप्रतिनिधि बिना विलंब के श्रेय लेने के लिए सक्रिय होकर संतुष्ट हो जाते हैं ।