आमला: आमला के CM राइस स्कूल में मधुमक्खी के छत्ते से 1100 बच्चों की जान खतरे में, सुरक्षा पर सवाल
Amla, Betul | Nov 10, 2025 आमला तहसील के सीएम राइस स्कूल परिसर में 10 नवम्बर को 1 बजे करीब स्कूल परिषर में मधुमक्खी लगने से ह्ड़कंप मच गया है। 11 सौ बच्चों के साथ जान से खिलवाड़ कर रहे है। स्कूल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।इस सबंध में बीआरसी प्रभारी मनीष धोटे ने स्कूल के निर्माण धीन के ठेकेदार के कर्मचारी चंदन शर्मा को फटकार लगाते हुए मधुमक्खी का छत्ता हटाने के लिए कहा है।