डौण्डीलोहारा: अनिल कुमार यादव, महा सचिव छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ पर लगाए आरोपों का श्रमिकों ने किया खंडन
अनिल यादव पर एक व्यक्ति के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि REWSS के श्रमिकों को तुम तीन माह का बोनस, छ माह में मिलने वाला सुरक्षा जूता तथा छुट्टी पैसा नहीं दिया गया है जबकि इस विषय में श्रमिकों से पूछा गया तो अनिल यादव पर लगाया गया आरोपी को बेबुनियाद और पूर्णता गलत बताया।