निम्बाहेड़ा: लंपी रोग को लेकर निम्बाहेड़ा प्रशासन सतर्क, एसडीएम पंचोली ने की समीक्षा बैठक
निम्बाहेड़ा में लंपी रोग के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने गोशाला संचालकों और अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तरीय बैठक ली। उन्होंने संक्रमित गोवंश को आइसोलेशन में रखने, सफाई और टीकाकरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में टीम सक्रिय रहने के दिशा निर्देश दिए।