पौड़ी: कल्जीखाल ब्लॉक के कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल ने सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों व सड़कों को दुरुस्त करने की उठाई मांग
Pauri, Garhwal | Sep 29, 2025 पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों के आसपास बरसाती सीजन के दौरान उगी झाड़ियों के कारण गुलदार, भालू व सांप जैसे जंगली जानवरों से संभावित खतरे को देखते हुए सड़कों के किनारे होगी झाड़ियों को साफ करवाने की मांग कल्जीखाल ब्लॉक के कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल ने उठाई वहीं सड़कों की हालात को भी सुधरने की उन्होंने मांग की है।