सीकरी: सीकरी में करवा चौथ के त्योहार पर सजे बाजार में महिलाओं की रही भीड़भाड़
सीकरी थानाक्षेत्र में आज करवा चौथ के त्योहार पर महिलाओं की भीड़ भाड़ देखने को मिली।इसके चलते कस्बे के मुख्य बाजार में मेहदी ,ब्यूटीपार्लर,कॉस्मेटिक आदि की दुकानें सजी रही।वही ज्वेलरी ओर साड़ियों की दुकानों पर नए फैशन की ज्वेलरी ओर साड़ियों देखने को मिली।की महिलाओं ने बड़े धूमधाम से त्यौहार मनाया।वही व्यवस्थाओं को देखने हुए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी रही।