इटकी प्रखंड में विकास की नई इबारत के तहत कूर्गी और कुल्ली पंचायत के ग्रामीणों के लिये दो महत्वपूर्ण योजनाओं का विधिवत शिलान्यास "ज़िप सदस्य रीना देवी ने द्वारा किया गया। 15वें वित्त आयोग की 15 लाख की लागत सेइस विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा। रीना देवी ने कहा कि इटकी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। गुणवत्ता बनाये रखने की हिदायत दी।