सगड़ी: पुलिस की धमक से गांव में बजी डुगडुगी, 25 हजार के इनामी शिवाजी के घर पर धारा 84 के तहत मुनादी कर नोटिस चस्पा किया
Sagri, Azamgarh | Nov 29, 2025 फूलपुर थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी फरार आरोपी शिवाजी उर्फ दिल गोश्त पर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में बाजा बजवाकर मुनादी कराई उसके बाद धारा 84 BNSS के तहत नोटिस उसके घर पर चश्मा किया थाना दीदारगंज में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपी शिवाजी निवासी इरनागोकुलपुर लंबे समय से फरार चल रहा था 12 नवंबर 25 को जारी 84 BNSS नोटिस के बावजूद