ईसपुर: पंडोगा के जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
Ispur, Una | Apr 21, 2025 पंडोगा के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव को जानवरों द्वारा नौंच खाया गया था। शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद हरोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं मौके पर फारेंसिक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।