मछलीशहर: मछलीशहर के गांवों में छोटे-छोटे मेले की रौनक जारी है
दशहरा के बाद से मछलीशहर विकास खंड के गांवों में छोटे-छोटे मेले का दौर शुरू हो गया है, जो दीपावली तक चलता रहेगा। जैसे-जैसे रामलीला का आयोजन समाप्त हो रहा है, वैसे-वैसे गांवों में मेले लगते हैं। बामी गांव में रामलीला के समापन के बाद शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे से लगे मेले में चीनी और गुड़ की जलेबी, गट्टा, फल, मिठाई, चाट, चाउमीन, बच्चों