अमृतपुर: वीरपुर हरिहरपुर में प्रधान से बनी अध्यापिका समिति की बैठक में निर्विरोध चुनी गई प्रधान एडीओ पंचायत
वीरपुरहरिहरपुर में प्रधान से बनी अध्यापिका समिति की बैठक कर निर्विरोचुनी गई प्रधान एडीओ पंचायत अजीत पाठक के द्वारा जानकारी दी गई की 23 फरवरी 2025 को रजनी महिला प्रधान ने इस्तीफा दिया था कि वह अध्यापिका बन गई है इसीलिए रिक्त सीट चल रही थी समिति की बैठक कर 13 सदस्यों को बुलाया गया जिसमें से 11 सदस्य मौके पर पहुंचे सभी ने मंजू पत्नी रोहित को समित काअध्यक्ष चुन