स्वारघाट: फोरलेन किनारे कटड़ों से भरी पिकअप पकड़ी गई, चालक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज
फोरलेन किनारे कटड़ों से भरी पिकअप पकड़ी, चालक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज। थाना स्वारघाट की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान री लिंक रोड के पास फोरलेन सड़क किनारे एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा, जिसमें कटड़ों को बेरहमी से ठूंसकर लाया जा रहा था। पुलिस टीम ने देखा कि गाड़ी का पिछला डाला खुला हुआ था और चालक कटड़ों को सड़क किनारे ढांक की तरफ उतार रहा