बदायूं: कुण्डेली गांव में रास्ते में पड़ी चारपाई से जानवरों को निकलने में होती है दिक्कत, शिकायत करने पर दबंगों ने युवक को पीटा
Budaun, Budaun | May 13, 2025 बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के कुण्डेली गांव में रास्ते में चारपाई पड़ी रहती है। पीड़ित युवक अपने जानवरों को लेकर जा रहा था तभी जानवर चारपाई से चिपक कर निकल गया। जिसको लेकर दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक अगरपाल पुत्र भगवान दास निवासी कुण्डेली थाना अलापुर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।