धालभूमगढ़ प्रखंड की जुनबनी पंचायत अंतर्गत हरिंनधुकड़ी गांव में लंबे समय से पेंशन के लिए आवेदन करने के बावजूद लाभुकों को स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। पंचायत के उप मुखिया सुजन कुमार मान्ना ने जब स्वयं लाभुकों के दस्तावेजों की जांच की तो आधार कार्ड और वोटर कार्ड में कई त्रुटियां पाई गईं। उप मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए दस्तावेजों की गलतियां दुरुस्त कराईं और पुन