द्वारका: पुलिस ने पैदल गश्त बढ़ाकर सुरक्षा कड़ी की, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की
द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने पूरे इलाके में सिक्योरिटी को और मजबूत कर दिया है। मेन रोड, बाजार, गलियों में हर गाड़ी की सख्त चेकिंग हो रही है। पुलिस वाले पैदल गश्त लगा रहे हैं, हर आने-जाने पर नजर रखी जा रही है। अफसरों ने कहा - कुछ भी अजीब लगे तो तुरंत बताओ। लोग डरें नहीं, सतर्क रहें। टीम दिन-रात अलर्ट है, कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे।