बुधवार की रात मवाना के मेरठ रोड पर सुभाष चौक के पास चोरों ने जैन मिष्ठान भंडार, अग्रवाल साइकिल स्टोर एवं सुभाष बुक डिपो तीनों दुकानों से छत के रास्ते से दरवाजा तोड़कर गाने में रखी हजारों की नदी चोरी कर ली गुरुवार को सुबह 8:00 बजे मामले की जानकारी होने पर व्यापारियों के होश उड़ गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करदी है।