दलौदा: ग्राम बड़वन में मामूली बात पर तीन लोगों ने फरियादी से की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वन में फरियादी कारू लाल के साथ तीन लोगों ने मामूली बात पर की मारपीट किया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कैस दर्ज,इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी कारूलाल बागरी,गोर्धन बागरी,हरिओम बागरी, के खिलाफ मामला दर्ज किया है,