चांदपुर: नूरपुर क्षेत्र में रातों-रात 100 साल पुराना पिलखन काटा गया, प्रशासन हरकत में, ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप
आपको बता दें कि दरअसल पूरा मामला चांदपुर के थाना नूरपुर क्षेत्र का है जहां पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोहावर हल्लू में प्राथमिक विद्यालय गोहावर हल्लू परिसर में खड़े लगभग 100 साल पुराने ऐतिहासिक पिलखन के पेड़ को गुरुवार देर रात सिर्फ दो घंटे में काटकर क्षत-विक्षत कर दिया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन से की