कौंच: कोंच में कुंभकारों की उम्मीदों का दीपक चमकने लगा, कुम्हारों के चाक ने पकड़ी रफ्तार, घर-घर करेंगे रोशनी
Konch, Jalaun | Oct 14, 2025 कोंच के कुम्हारों के चाक भी तेजी से घूम रहे हैं, जहां मिट्टी के दीपक बनाने का काम दिन-रात जारी है, यह समय कुम्हारों के लिए साल भर की मेहनत का फल देने वाला होता है, वही मंगलवार सुबह 8 बजे कुम्हारों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, चीनी सजावटी वस्तुओं के विरोध के बाद मिट्टी के दीपक और बर्तनों की मांग बढ़ी है।