अमेठी: निमंत्रण पर निकले मुंशीगंज के व्यक्ति लापता, कोरारी हीरशाह से नहीं लौटे घर, तलाश में जुटे परिजन
Amethi, Amethi | Nov 2, 2025 निमंत्रण पर निकले मुंशीगंज के व्यक्ति लापता: कोरारी हरिशाह से नहीं लौटे घर, तलाश में जुटे परिजन अमेठी। 2 नवम्बर रविवार सुबह 9 बजे मुंशीगंज कोतवाली मे गुमशुदा युवक की तलाश को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के हालापुर सरायखेमा गांव निवासी मोहम्मद अबदुहदी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। शुक्रवार को वे कोरारी हरिशाह गांव में