करौली: मामचारी पुलिस ने बामनपुरा नहर के आम रास्ते से एक सटोरिया को गिरफ्तार किया, सट्टा उपकरण व ₹810 की नगद राशि बरामद
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा आदि पर अंकुश लगाने का उद्देश्य संचालित अभियान के दौरान मामचारी पुलिस थाना हैड कांस्टेबल विनोद कुमार मय पुलिस जाप्ता की मदद से बामनपुरा नहर को जाने वाले रास्ता आम रोड के पास से आरोपी 32 बर्षीय अमरसिंह पुत्र शंकर जाटव निवासी करसाई को गिरफ्तार कर आरोपी से फरीदाबाद सट्टे की पर्ची व ₹810 की नगदी बरामद की।