चैलाहा रेलवे गुमटी के गेटमैन के साथ मंगलवार रात हुई मारपीट,बुधवार एक आरोपी हुआ गिरफ्तार। पब्लिक एप्प की टीम से बुधवार दो बजे बात करते हुए गेटमैन आमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार रात सद्भावना एक्सप्रेस दिल्ली से रक्सौल जा रही थी। इसी बीच टोटो पर सवार आधा दर्जन युवक गेट खोलने के लिए मारपीट करने लगे। पुलिस बुधवार गेटमैन की निशानदेही पर 1आरोपी को गिरफ्तार कर ली।