जैसलमेर: सांकड़ा पंचायत समिति की 24 पंचायतों में सरपंच के कार्यकाल समाप्त, दम प्रताप सिंह को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया
डीएम प्रताप सिंह ने मंगलवार की शाम करीब 6:50 पर प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि पोकरण विधानसभा के पंचायत समिति सांकड़ा की 24 ग्राम पंचायत के कार्यकाल खत्म होने पर प्रशासक नियुक्त किए हैं डीएम प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायती राज नियम 1996 के तहत ग्राम पंचायत के खातों का संचालन और वित्तीय शक्तियों का प्रयोग प्रशासक और संबंधित ग्राम विकास अधिकारीद्वारा किय