बलिया - रसड़ा रेल मार्ग पर मंदा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में रसड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान भुआल प्रसाद खरवार 41 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रसड़ा के सिंगही चट्टी निवासी थे और बिजनौर में सीआरपीएफ में सिपाही (माली) के पद पर तैनात थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।