मरवाही: जीपीएम जिले के सरकारी स्कूल बम्हनी में स्कूल भवन जर्जर, व्यवस्थाओं की कमी
जीपीएम जिले के दूरस्थ गांव, बम्हनी, चारों ओर घने जंगलों से घिरा हुआ है। यहां का शासकीय स्कूल का भवन जर्जर है वही व्यवस्थाओं की कमी सामने आई है, दो अलग-अलग स्कूलों प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के लिए एक भी उपयोग लायक शौचालय नहीं है। बच्चे खुद शौचालय जाने के लिए दूर से पानी भरकर लाते हैं। वही एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के लिए कुल पांच कमरे हैं।