मेदिनीनगर (डालटनगंज): सदर सीओ अमरदीप सिंह बलहोत्रा के कार्यों की होगी जांच, डीसी ने तीन सदस्यीय समिति गठित की
मेदिनीनगर सदर अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) अमरदीप सिंह बलहोत्रा के राजस्व संबंधी कार्यों की अब जांच होगी। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार और सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल को शामिल किया गया है।डीसी ने समिति को निर्देश दिया है कि वे मामले की गहन ज