महोबा: खन्ना में जमीन के नाम पर ठगी का आरोप, पीड़ित दंपति ने एसपी से लगाई गुहार
Mahoba, Mahoba | Oct 28, 2025 राम मूरत ने अपनी पत्नी रामदुलारी के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर जमीन के नाम पर ठगी की शिकायत की है।दंपती ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने जमीन न होने के बावजूद उनसे 17 लाख 50 हजार रुपये लेकर फर्जी बैनामा कियाजांच में जमीन कम पाई गई। आरोपी ने सिर्फ 5 लाख रुपये लौटाए, बाकी देने से इंकार कर रहा है।चेतावनी दी कि 15 दिन में पैसा न मिलने पर आमरण अनशन करेंगें।