सिरसा: पानीपत क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में
Sirsa, Sirsa | Oct 16, 2025 पुलिस ने करीब 94 हजार 534 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो आरोपियों सरफाराज आलम व प्रमोद कुमार को पानीपत क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार शाम 6 बजे के दौरान साइबर क्राइम थाना सिरसा के उप निरीक्षक सुभाष ने बताया कि सिरसा निवासी विरेंद्र कौर ने शिकायत दी कि उसका भाई दुबई में रहता है और उसके साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी गई गई है।