नवाबगंज: बाराबंकी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, पटेल चौराहा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक की गई कार्रवाई
बाराबंकी में शनिवार करीब 1बजे प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान पटेल चौराहा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक चला। एसडीएम नवाबगंज और सीओ ने इस कार्रवाई का नेतृत्व किया। अभियान के दौरान नगर कोतवाल, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।