बालूमाथ: कोलपटिया गांव में भूमि विवाद में हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर
बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा पंचायत अंतर्गत कोलपटिया गांव में आज शुक्रवार संध्या 6 बजे भूमी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा किए गए हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनकी पहचान कोलपटीया गांव निवासी बिगन यादव के पुत्र सोहर यादव 60 वर्ष के रूप में हुई।जिसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ chc लाया गया जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने रांचीरिम्स रेफर कर दिया