रसूलाबाद: पलिया बासखेड़ा में समर पर लेटे व्यक्ति पर गांव के लोगों ने की मारपीट, कट्टा लहराने का आरोप, 5 पर मामला दर्ज
रसूलाबाद कोतवाली में पलियाबासखेड़ा निवासी राजेश पुत्र शिव सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 3 नवम्बर को वह अपनी समर पर लेटा था तभी गांव के ही बब्लू,हरिश्चंद्र व आयुष समेत5 लोगों ने गाली गलौज करते हुए सरिया आदि से हमला कर दिया जब पीड़ित उठा और शोर मचाया तो वह लोग कट्टा लहराते हुए जान से मारने की धमकीं देकर भाग गए जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की