माकड़ोन: असामाजिक तत्वों का हुड़दंग, सरकारी चीजें भी अब सुरक्षित नहीं, उतरा चौराहा स्थित मूत्रालय तोड़ा
Makdon, Ujjain | Oct 13, 2025 सोमवार शाम 6:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि शासन प्रशासन की लचीली कार्रवाई के चलते तराना में असामाजिक तत्वों का हुड़दंग इस स्तर पर पहुंच गया कि अब सरकारी चीजें भी सुरक्षित नहीं रह - पाई। ऐसा ही मामला उतारा चौराहा पर देखा गया। जहां सार्वजनिक मूत्रालय को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया। जिससे अब आमजन, व्यापारी वर्ग और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है