उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A भर्ती परीक्षा शनिवार को बरेली में 15 केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। अभ्यर्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंच गए। बायोमैट्रिक जांच और CCTV निगरानी के बीच परीक्षा हुई। कुल 6960 पंजीकृत में से 2912 उपस्थित और 4048 अनुपस्थित रहे। परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी व सुरक्षित माहौल में आयोजित की गई।