तिसरी: तिसरी में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान दूसरे दिन भी जारी
Tisri, Giridih | Sep 25, 2025 तिसरी प्रखंड अंतर्गत गुरुवार की सुबह नौ बजे तीसरी चौक और तीसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर तिसरी मुखिया किशोरी साव व सभी जलसहिया उपस्थित थे। इस संबंध में तिसरी मुखिया किशोरी साव ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर लगातार चलाया जा रहा है।