किशनगंज: बाराँ जिले के किशनगंज के समीप नदी में दिल दहलाने वाली घटना, मगरमच्छ ने किशोरी बालिका को खींच लिया
न्यूज बारां हरीश शर्मा किशनगंज के मेहताबपूरा गांव नदी में एक किशोरी बालिका को मगरमच्छ ने शिकार बनाकर नदी में ले गया पुलिस वन विभाग एवं एसडीआरएफज की टीम पहुंची मौके पर, तलाश जारी किशनगंज क्षेत्र के मेहतापुरा गांव निवासी शिवानी पुत्री धर्मपाल उम्र 17 वर्ष दोपहर के समय नदी पर पानी पीने गई थी जहां पर एक मगरमच्छ ने शिवानी को अपना शिकार बना कर नदी में ले गया।