टिहरा सुजानपुर: चबूतरा में भूस्खलन से प्रभावित पीड़ितों को दी गई आर्थिक सहायता
चबूतरा पंचायत में गत दिनों हुए भूस्खलन के कारण प्रभावित परिवारों को मति टिहरा चौकी पंचायत के समाजसेवियों ने राजपूत महासभा हमीरपुर के महासचिव की उपस्थिति में एकत्रित राशि का वितरण करके मानवता की मिसाल पेश की प्रभावित गांव के 7 परिवारों में नरोतम,किशोरी,सुनील,बंशी ,ब्रह्म दास,बीर सिंह,को आर्थिक मदद करके उन्हें राहत प्रदान करने और समाज के लिए प्रेरणा बने हैं।