पेण्ड्रा: सखी वन स्टॉप सेंटर और नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विभागीय काम-काज की समीक्षा के उपरांत जिलाचिकित्सालय परिसर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां संधारित पंजी का अवलोकन किया। इसी तरह गोरखपुर स्थित नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र में रहकर उपचार करा रहे लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें किसी भी तरह का नशापान नहीं करने समझाईश दी।