धर्मशाला: धर्मशाला में भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा, सुक्खू सरकार झूठ और ढोंग की बुनियाद पर टिकी है
शनिवार को धर्मशाला में भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए सरकार को “माफिया मित्र सरकार” कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में खनन, ड्रग, भूमि और तबादला माफिया सरकार के संरक्षण में सक्रिय हैं। साथ ही कहा कि सुक्खू सरकार झूठ और ढोंग पर टिकी है, जबकि विकास केंद्र की योजनाओं से हो रहा है।