रुदौली: रुदौली में वर्तमान उप जिलाधिकारी द्वारा बैक डेट में लेखपाल को पुराने स्थान पर वापस भेजने से नाराज अधिवक्ता हुए लामबंद
खबर रुदौली तहसील प्रांगण की है, जहां पर अधिवक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है, कारण यहां के तत्कालीन उप जिलाधिकारी विकासधर दुबे द्वारा एक लेखपाल पर अनेकों त्रुटिय के कारण स्थानांतरण किया गया था, लेकिन वर्तमान उप जिलाधिकारी द्वारा बैक डेट में लेखपाल को पुराने स्थान पर वापस भेज दिया गया।