समाहरणालय में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से नवनियुक्त अंचल निरीक्षक और कानूनगो ने मुलाकात की। इस अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने एक-एक कर सभी नव नियुक्त कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप सभी का चयन राज्य सरकार की दूरदर्शी एवं कर्मचारी-केंद्रित नीतियों का परिणाम है।