नीमच नगर: सावन में गौ सेवकों ने 'संदिग्ध मांस' से भरी वैन पकड़ी, नीमच में दो क्विंटल मांस नष्ट, जांच जारी
सावन गांव में नीमच सिटी थाना क्षेत्र में बड़ा हंगामा देखने को मिला जब स्थानीय गौ सेवकों और ग्रामीणों ने संदिग्ध मांस के अवैध परिवहन में इस्तेमाल हो रही एक मारुति ओमनी वैन को धर दबोचा। वैन में बिना किसी वैध दस्तावेज़ों दो क्विंटल मांस पाया गया। यह खेप नीमच से मनासा की ओर ले जाई जा रही थी। गौसेवकों ने इस मांस के गौ मांस होने की आशंका जताई है।