अरियरी: अरियरी प्रखंड: चुनाव खत्म होते ही किसान धान की कटाई में जुटे, अच्छी पैदावार से खुश
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे अरियरी प्रखंड भर के किसान अब धान की फसल की कटाई में जुट गए हैं। खेतों में मजदूरों की हलचल फिर से देखने को मिल रही है। किसानों ने बताया कि इस बार जिले में धान की फसल की पैदावार काफी अच्छी हुई है। कई जगहों पर फसल पूरी तरह पक चुकी है और कटनी का कार्य तेज़ी से चल रहा है।