खरसावां: जमशेदपुर में 16वीं स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप के लिए खरसावां में तीरंदाजी ट्रायल शिविर लगा
झारखंड के जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आगामी 14 से 17 नवबंर तक आयोजित होने वाले 16 वां स्टेट आर्चरी चौंपियनशिप-2025 में सरायकेला खरसावां जिले के तीरंदाजी टीम भी भाग लेंगी. रविवार सुबह लगभग 10 बजे खरसावां के दामादिरी मैदान में तीरंदाजी ट्रायल शिविर आयोजित की गई.