कर्वी: रैपुरा पुलिस ने चोरी की 03 घटनाओं का किया खुलासा, 80 किलो तांबे व असलहे के साथ 1 अंतर्राज्यीय चोर सहित 5 चोर गिरफ्तार
रैपुरा पुलिस ने रविवार चोरी की 03 घटनाओं का खुलासा कर रात 8 बजे प्रेस नोट जारी किया है,जिसमे 01 अन्तर्राज्यीय चोर सहित 05 चोर गिरफ्तार हुए है, जिनके पास से चोरी की 80 किग्रा तांबे का जला केबिल तार सहित 01 बाइक H.F.डीलक्स,01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं चोरों की पहचान .रोशन नि0नयागांव सतना म0प्र0,आनंद,सुभाष,सोमित, सद्दू सोनकर नि0चित्रकूट शामिल थे।