बंजरिया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बंजरिया पुलिस ने 6 लोगों पर सीसीए व धारा 129 के तहत 12 के खिलाफ नोटिस भेजी
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बंजरिया पुलिस 6 लोगो पर सीसीए व धारा 129 के तहत 12 लोगो के खिलाफ नोटिस भेजी है। थानाध्यक्ष बंजरिया रमेश कुमार महतो ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि कुल 621 लोगो के खिलाफ 107 के तहत कारवाई की जा रही है। जिसमे 406 लोगो को नोटिस का तामिला कर दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस व प्रशासन सख्त है।