गारू: बारेसार: वनपाल परमजीत तिवारी द्वारा वन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी
Garu, Latehar | Nov 4, 2025 लगातार की जा रही कार्रवाई के संबंध में बारेसार वनपाल परमजीत तिवारी ने मंगलवार की शाम 5:00 बजे व्हाट्सएप पर खबर साझा करते हुए बताया कि उक्त कार्रवाई पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पश्चिमी डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बारेसार बाजार से कमलेश प्रसाद के घर से औजार सहित कीमती एवं इमारती लकड़ियों को बीते सोमवार की मध्य रात्रि को जप्त किया गया है।