सोनबरसा: सोनबरसा थाने में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब का किया गया विनिष्टीकरण
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन अलग-अलग कांडों में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया मजिस्ट्रेट और थाना पुलिस की मौजूदगी में कुल 151.175 लीटर शराब का निश्चय कारण किया गया है मौके पर मजिस्ट्रेट भी तैनात थी।