गोइलकेरा: सोनुवा प्रखंड परिसर के कला एवं संस्कृति भवन में आदिवासी समन्वय समिति की बैठक हुई
कुड़मी/महतो समाज द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज की ओर से 12 अक्टूबर को गोईलकेरा में निकाली जाने वाली जनाक्रोश रैली को स्थगित कर दिया गया है। अब 18 अक्टूबर को सोनुवा प्रखंड मुख्यालय में यह रैली निकाली जाएगी। इसे लेकर शनिवार को सोनुवा प्रखंड परिसर स्थित कला एवं संस्कृति भवन में आदिवासी समन्वय समिति की बैठक हुई।