पलेरा: पलेरा नगर परिषद की बैठक में 25 बिंदुओं पर बनी कार्य योजना, क्षेत्रीय विधायक भी शामिल रहीं
पलेरा नगर परिषद कार्यालय में परिषद की बैठक आयोजित हुई।जिसमें नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के साथ नगर के समस्त वार्ड पार्षद शामिल हुए।नगर के विकास को लेकर 25 बिंदुओं पर कार्य योजना बनाई गई।मौके पर खरगापुर क्षेत्रीय विधायक चंदा रानी गौर शामिल रहीं।नगर में सीसी सड़क,नाली,शॉपिंग कंपलेक्स,सामुदायिक भवन एवं अन्य कार्यों पर सहमति बनी।